फरीदाबाद, अगस्त 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आबादी के बीच से गुजर रहे नालों की मुड़ेर न होने से पैदल राहगीरों और तेज रफ्तार वाहनों के गिरने का खतरा बना हुआ है। इसी तरह का खतरा कालिंदी कुंज रोड के किनारे पर आगरा नहर की दीवार जगह-जगह टूटने से बना हुआ है। शहर पानी निकासी के लिए कई प्रमुख नाले हैं। इनमें बुढ़िया नाला, गौंछी ड्रेन, पर्वतीय कॉलोनी नाला, एसी नगर नाला, बड़खल नाला, दयालबाग नाला, मुकेश कॉलोनी नाला, मोहना रोड नाला, ऊंचा गांव नाला सहित शहर में 10 प्रमुख नाले हैं। शहर में नालों में वाहनों और पैदल राहगीरों के गिरने के कई मामले सामने आ चुके हैं। फिर भी अभी तक नगर निगम, एफएमडीए, सिंचाई विभाग ने नालों और नहरों को सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम नहीं किए हैं। शहर के गौंछी नाले जैसे बड़े नालों पर यह खतरा और बढ़ा हुआ है। यहां दो दिन पहले...