मिर्जापुर, जुलाई 10 -- लहंगपुर। सिरसी बांध से संचालित लहंगपुर राजवाहा में पानी न छोड़ें जाने से धान रोपाई बाधित है। नहर से सिंचाई पर आश्रित किसान इन दिनों परेशनीयों से जूझ रहे हैं। धान की नर्सरी पूरी तरह तैयार हो चुकी है, लेकिन नहर में अब तक पानी नहीं छोड़ा गया है। इसके चलते रोपाई रुकी है और खेतों में सन्नाटा पसरा है। लालगंज ब्लॉक के गगहरा, रेही, कोल्हुआ, फुचईपुर, मड़वा नवादा, कोठी भूसी, पथरहा, राजापुर, बेलही और दादर समेत दर्जनों गांवों के किसान सिरसी नहर के भरोसे खेती करते हैं। किसानों का कहना है कि बांध में पानी होने के बावजूद नहर में पानी न छोड़ा जाना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है।किसान जयशंकर तिवारी ने बताया समय से पानी मिलता तो रोपाई अब तक पूरी हो चुकी होती। महेंद्र कृपाशंकर, राजाराम, सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, शारदा पटेल, श्र...