गंगापार, जुलाई 7 -- क्षेत्र में स्थित शारदा सहायक खण्ड 39 की नहर जो कि करनाईपुर से चलकर विभिन्न गांवों से होते हुए वीरभानपुर से फूलपुर चली गयी है। इस नहर की स्थित यह कि इसमें झाड़ियां उग आई हैं। नहर का कहीं पता नहीं है। झाड़ियों के उग आने से नहर में पानी आखिरी तक कैसे पहुंचेगा। इस समय जुलाई का महीना चल रहा है फिर भी अभी तक नहर में पानी नही छोड़ा गया है। जिससे किसान अपनी धान की रोपई कैसे करें। जबकि हर वर्ष नहर में पानी जून के आखिरी तक आ जाता था । नहर में पानी न आने के चलते किसान काफी परेशान हैं। विद्युत व्यवस्था भी चरमाराई हुयी है बमुश्किल सुबह सायं मिलाकर टुकड़ों में पांच से छह घंटे ही मिल पा रही है। वहीं कुछ किसानों ने बताया कि मजबूर होकर डीजल इंजन का प्रयोग करना पड़ रहा जो कि काफी महंगा पड़ रहा है। जबकि इसकी अपेक्षा देखा जाय तो पैदा से ज्यादा...