सीतापुर, अक्टूबर 14 -- महोली, संवाददाता। महोली के उरदौली कस्बे की नहर कोठी की छत पर सोमवार को एक युवक का शव मिला। शव देख अफरा- तफरी मच गई। शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महोली सीओ नागेन्द्र चौबे के मुताबिक उरदौली निवासी अनुराग वर्मा (21) सोमवार सुबह घर से निकला था। दोपहर ने ग्रामीणों ने नहर कोठी की छत पर एक युवक को मृत हालत में पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जांच पड़ताल की। शव की शिनाख्त अनुराग वर्मा के रूप में हुई। शरीर पर जाहिरा चोट के कोई निशान नहीं थे। चर्चा है कि अनुराग का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चार माह पहले उसने अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया था। तब समय पर इलाज मिल जाने से उसकी जान बच गई थी। पुलिस के मुताबिक पोस्टर्माटम रिपोर...