अलीगढ़, सितम्बर 26 -- अलीगढ़। पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर भाजपा नेता डॉ. निशित शर्मा ने ग्रामीणों के माध्यम से कोल रजबहा की खोदाई की थी। इसकी खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई। इस मामले में अधिशासी अभियंता सिंचाई राजेंद्र कुमार का कहना है कि नहरों को इंजीनियरिंग मापदंडों के अनुसार डिजायन किया जाता है, जिससे उनमें पानी के संचालन में परेशानी न हो। इंजीनियरिंग मापदंडों के बिना नहरों को खोदने अथवा सफाई करने से पानी के बहाव में बाधा आती है, जो अनुचित है। सिंचाई विभाग नहरों में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके क्रम में अक्टूबर के महीने में नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य कराया जाना है। किसानों से अनुरोध किया है कि प्रकाशित हुई खबर से प्रेरित होकर किसी भी नहर के स्वरूप से छेड़छाड़ न करें क्योंकि कैनाल एक्ट की धारा-70...