गोंडा, अगस्त 4 -- मेहनौन, संवाददाता। इटियाथोक के गिलौली गांव में रविवार की देर शाम से लापता 60 वर्षीय किसान रामराज पांडेय का शव सोमवार सुबह नहर के बगल गड्ढे में मिला। सूचन पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गिलौली गांव के राम कृपाल पांडेय ने बताया कि उनके भाई रामराज रविवार शाम को बाजार गए थे। जब वह वापस नहीं लौटे तो परिवार ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। सोमवार सुबह लगभग छह बजे ग्रामीणों को उनका शव गांव से चार सौ मीटर दूर नहर के गड्ढे में उतराता दिखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की ...