चंदौली, जुलाई 19 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चकरघट्टा के विशेषरपुर गांव स्थित नहर के दलदल में शुक्रवार की सुबह एक युवक फंस गया। किसी प्रकार की मदद न मिलने पर उसकी दम घुटने से मौत हो गई। घटना की जानकरी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के जयमोहनी भूर्तियां गांव निवासी 33 वर्षीय राजू समीपवर्ती गांव विशेषपुर गांव स्थित नहर में शुक्रवार की सुबह सफाई करने पहुंचा लेकिन नहर में पानी कम होने के कारण दलदल में पैर फंस गया। इस दौरान काफी प्रयास के बाद भी निकल नहीं पाया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी दोपहर में उधर से गुजर रहे ग्रामीणों को हुई। युवक के कुछ अंग को बाहर देख भयभीत ग्रामीण शोर मचाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक के शव को दलदल से निकलवाया। इसके बाद शव शिनाख्त के बाद पीएम को लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव न...