गंगापार, सितम्बर 17 -- घूरपूर क्षेत्र के बगबना समेत आसपास के गांवों के खेतों की सिंचाई टोंस पंप नहर के नैनी राजबाहा शाखा से होती है। नहर से खेतों की सिंचाई के लिए बनाये गये कई कुलाबों और नालियों पर दबंगों ने कब्जा कर उसे जगह-जगह पाट लिया है। कुलाबा संख्या 49, तो पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया है। इसके अलावा कई जगह ईट-भट्ठा संचालकों ने नालियों की मिट्टी निकालकर उसे पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है, जिसके चलते नहर का पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पाता। नहर का पानी न पहुच पाने के चलते सैकड़ों बीघे खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। बगबना के अभिषेक पाण्डेय, प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, बृजमोहन कुशवाहा, केदारनाथ, अनिल, अभिषेक, भोलानाथ, आकाश आदि किसानों ने बताया कि जब भी कभी किसान कुलाबों की सफाई करना चाहते हैं तो दबंग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। ...