मधेपुरा, जून 18 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। सिंचाई विभाग ने उपवितरणी की साफ सफाई युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। नहर की सफाई शुरू होने से इलाके के किसानों में खुशी है। किसान नहर में पानी आने का इंतजार वर्षों से कर रहे हैं। नहर की सफाई होने से किसानों में जल्द सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होने की उम्मीद जगी है। मालूम हो कि नहर में वर्षों से पानी नहीं आने को लेकर हिंदुस्तान ने बोले मधेपुरा में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। सिंचाई विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नहर की साफ सफाई युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गयी है। विभाग ने सफाई का कार्य 15 जून माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा था। लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले दो से चार दिनों के अंदर नहर की साफ सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अमरेंद्र कुमा...