हापुड़, फरवरी 2 -- नहर की सफाई से निकाली गई सिल्ट बारिश होते ही सड़क पर बहने से राहगीरों को आवागमन में दिक्कत के साथ ही दुर्घटनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है। हाल ही में सिंचाई विभाग द्वारा मध्य गंग नहर की सफाई का कार्य कराया गया है। परंतु सफाई के दौरान जो सिल्ट निकाली गई थी उसे नहर के पास पटरी की सड़क के किनारे इकट्ठा कर दिया गया था। बुधवार की रात में बारिश होने से उक्त सिल्ट पानी के साथ बहकर नहर पटरी की सड़क पर आ गई है। जिससे उक्त रास्ते से होकर आवागमन करने वाले झड़ीना, सैदपुर, हैदरपुर, कल्याणपुर, भगवंतपुर, खेड़ा, खडग़पुर समेत करीब एक दर्जन गांवों के हजारों ग्रामीणों समेत किसानों को काफी दुश्वारी झेलनी पड़ रही हैं। इसके अलावा भी नहर पटरी के रास्ते से होकर सैकड़ों लोग प्रतिदिन जनपद मेरठ के किला परीक्षितगढ़ और हस्तिनापुर क्षेत्र को आवागम...