हापुड़, दिसम्बर 5 -- क्षेत्र के अनेक गांवों से निकलने वाली नहर पटरी पर मिट्टी का ढेर लगने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बार बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र की अनूपशहर गंग नहर सिंभावली के गांव अनूपुर डिबाई, धनपुरा, बुकलाना, नवादा, बक्सर, सहसपुरा, हरौड़ा, रझैटी, सलोनी, जमालपुर, रजापुर के सामने गुजर रही है। इस नहर की पिछले दिनों की सफाई कराई गई है। सफाई कराई गई मिट्टी को सड़क पर डाल दी गई है, इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। किसान इसी रास्ते से सिंभावली चीनी मिल में गन्ना लेकर पहुंचते हैं। भाकियू लोकहित के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हुंण ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा कई बार अधिकारियों को शिकायत की गई है, लेकिन कोई सुनवाई कर...