मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- बिछवां। बेवर ब्रांच नहर की पटरी पर शुक्रवार सुबह अचानक खंदी लग गई। क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर, तिलियानी, धौकलपुर व तिसौली के सामने पटरी कटने के कारण पानी खेतों में भर गया। खेतों में पानी भरने से 200 बीघा जमीन फसल जलमग्न हो गई। मामले की सूचना एसडीओ नहर विभाग व एसडीएम कुरावली को दी गई। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर खंदी को बंद कर दिया। ग्रामीणों ने डीएम से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। क्षेत्र से गुजरी नहर का फाटक सही न होने व साफ सफाई का कार्य होने के चलते कई महीनों से नहर में पानी नहीं छोड़ा गया था। रात में अचानक नहर में पानी छोड़ दिया गया। जिसके चलते नहर की गंदगी फाटकों के आसपास आकर उलझ गई। नहर का पानी ओवरफ्लो हो गया। नहर की पुरानी पटरिया नहर के पानी के प्रेशर को नहीं रोक सकी। क्षेत्र के मामा ढाबा के पीछे सूरजपुर तिलि...