गोंडा, दिसम्बर 18 -- खरगूपुर। नहर की पटरी पर लगे पेड़ काटने वाले लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। सरयू नहर खण्ड दो सींच पर्यवेक्षक राजेश मिश्रा ने थाने पर तहरीर दिया था कि इस समय जानकीनगर रजबहा की सिल्ट सफाई का कार्य कराया जा रहा है। नहर के निरीक्षण के दौरान ग्राम मरवटिया के पास नहर की पटरियों पर लगे पांच विभिन्न प्रकार के पेड़ों को कुछ अज्ञात लोग काटकर ट्रैक्टर पर लादकर ले जाते दिखे। पूछताछ करने पर सभी लोग भाग गए।प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...