सुल्तानपुर, फरवरी 25 -- कूरेभार। कूरेभार थानाक्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित नहर की पटरी पर अवैध खनन किया जा रहा है। इसके अलावा बरौला, सैदखानपुर, फुलौना, पुरखीपुर समेत दर्जनों गांवों में बेरोकटोक खनन किया जा रहा है। दिन-रात गांवों की सडकों पर मिट्टी लदे डंफर एवं ट्रैक्टर ट्रालियां दौडती रहती हैं। लोडर वाहनों के दबाव से गांवों की सडकें दयनीय हालत में पहुंच चुकी हैं। पगडंडियों पर धूल का गुबार हो गया है। नहर विभाग की पटरियां भी खनन माफियों से नहीं बच पा रही है। खनन अधिकारी सिद्धार्थ कुमार पांडेय ने कहाकि जल्द ही चिन्हित स्थानों पर छापेमारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...