सुल्तानपुर, मई 16 -- धनपतगंज, संवदादाता शारदा सहायक नहरों की पटरियां अराज तत्वों के लिये मुफीद बनती जा रही हैं। थाना व जनपदीय सीमा का लाभ उठाकर अराजकतत्व बेखौंफ पटरियों की सड़कों पर फर्राटा भरते हैं। जिससे ग्रामीणों में भय बना रहता है। सतहरी नहर पुल से अयोध्या जनपद की सीमा पर स्थित सरैया भरथी पुलों के बीच का रास्ता अराजक तत्वों के लिये मुफ़ीद बनता जा रहा है। थाना बल्दीराय व अयोध्या जनपद की सीमा पर स्थित होने के चलते इन रास्तों का इस्तेमाल कारोबारी आवागमन के करते है। हालांकि हरौरा पुल पर स्थित पुलिस बूथ व लगा सीसीटीवी कैमरा इन्हें सोचने पर मजबूर तो कर रहा है परन्तु पूरे दिन पुलिस बूथ पर मौजूद पुलिस कर्मियो की निष्क्रियता कही न कही प्रशासन की मनसा पर पानी फेर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...