श्रावस्ती, अप्रैल 22 -- गिलौला। गिलौला विकास क्षेत्र के के ग्राम पंचायत चेतिया मुरार में सरयू नहर के खंड पंचम के पटरी पर नल लगवाया गया था। लेकिन नहर की कटान में पटरी कटती जा रही है और नल भी कटान की जद में आ गया है। कटान के कारण नल का चबूतरा आधे से ज्यादा लटक गया है। यह नल स्थानीय लोग और राहगीर गर्मी के दिनों में पेयजल का मुख्य संसाधन है। चबूतरे का अगला हिस्सा लटक चुका है उसे नल से पानी भरना खतरे से खाली नहीं है। लोग किसी तरह से पानी भरते हैं। जिम्मेदार इन सभी चीजों से बेखबर हैं जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...