कुशीनगर, दिसम्बर 30 -- कुशीनगर। उजारनाथ क्षेत्र के दोघरा माइनर मुगलपुरा तक जाती है। पांच किलोमीटर लम्बी माइनर की आधी अधूरी सफाई कर ठेकेदार गायब हो गया है। गेहूं की सिंचाई को देखते हुए किसानों कि चिंता बढ़ गई है। दोघरा माइनर की लम्बाई पांच किलोमीटर है। यह दोघरा, भेलया, चंद्रोटा, करमैनी होते हुए मुगलपुरा तक जाती है। माइनर को ठेकेदार द्वारा आधी अधूरी सफाई कर जूनियर हाईस्कूल करमैनी तक कार्य पूर्ण कर शेष छोड़ दिया गया है। भुगतान पूरे का लेकर ठेकेदार फरार हो गया है। किसान मंजूर अंसार, सलाउद्दीन, यूनुश अहमद, मतलीफ अंसारी, डॉ. सुदर्शन गोंड. इकबाल अहमद, नथुनी गुप्ता, रामप्रवेश पासवान, ओमप्रकाश तिवारी, अरुण तिवारी, रामकेवल खरवार, दुबेलाल श्रीवास्तव आदि लोगों ने बताया कि माइनर में दस साल हो गया। हेड से टेल तक पानी नहीं पहुंचा है। दर्जनों किसानों के ...