गौरीगंज, दिसम्बर 12 -- कमरौली। शारदा सहायक खंड-41 के सिंदुरवा रजबहा की अधूरी सफाई ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है। ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से काम कर देने और माइनरों की सही सफाई न होने के कारण नहर साफ नहीं हो सकी है। जिससे टेल तक पानी नहीं पहुंच सकेगा। किसान साबिर मोहम्मद, संतोष तिवारी, दिलीप कुमार, सोहराब अहमद, राज नारायण तिवारी और रामहेत ने बताया कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन विभाग और ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसे लेकर किसानों ने शुक्रवार को नहर के पास जमा होकर विरोध जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...