प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 21 -- नहर की सफाई को लेकर ठेकेदारों की लापरवाही पर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौन बने हैं। मानक के अनुरूप नहर की सफाई न होने से सफाई के बाद भी नहर जंगल बनी है। इतना ही नहीं टेल तक सफाई करना दूर की बात है। आधी सफाई कर काम भी बंद कर दिया गया है। जिससे पानी छोड़े जाने पर टेल तक पानी नहीं पहुंचेगा और नहर भी ओवरफ्लो होगी। लालगंज इलाके में नहर सफाई को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। सफाई में हो रही लापरवाही पर सिंचाई विभाग के अधिकारी भी जानकर मौन बने हैं। सगरा रजबहा से जुड़ी लकुरी माइनर सफाई तो मानक के अनुरूप नहीं कराई गई। वीरसिंहपुर के पास ही सफाई का कार्य भी रोक दिया गया। इसी तरह मोहनपुर माइनर में भी सफाई के नाम पर लीपापोती की गई और टेल तक सफाई भी नहीं कराई। इतना ही नहीं गोविंदपुर माइनर की सफाई भी जेसीबी से कराई गई। लेकिन नह...