मऊ, जून 10 -- दोहरीघाट। ब्लॉक क्षेत्र के टिकरी-मुरादपुर गांव के सामने चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल नहर के टूटे बांध का मरम्मत कार्य तीसरे दिन सोमवार को आधा-अधूरा पूरा कर पानी छोड़ दिया गया। तटबंध टूटने से लगभग सौ एकड़ भूमि जलमग्न हो गई थी। वहीं, कुछ किसानों की धान नर्सरी भी खराब हो गई है। हालांकि, अभी 12 में चार ही पंप चलाए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही कार्य पूरा कर सभी पंप चालू कर दिए जाएंगे। प्रथम पंचवर्षीय योजना में बनी एशिया की दूसरी चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल नहर दोहरीघाट ब्लाक के किसानों की खेतीबारी के लिए वरदान है। मऊ जनपद से बलिया तक 350 किमी में फैली इस नहर से 50 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई होती है। रबी सीजन के बाद से नहर साफ-सफाई और मरम्मत के नाम पर बंद चल रहीं थी। जिसपर सिंचाई विभाग ने लाखों रुपये खर्च...