बलरामपुर, फरवरी 26 -- उलझी गुत्थी क्षेत्रवासी महिला की हत्या के बाद उसका शव सड़क पर फेके जाने की जता रहे आशंका पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा, रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई करने की कर रही बात गौरा चौराहा, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित महुआ चौबेपुर गांव के बीच बुधवार सुबह नहर किनारे सड़क पर महिला का शव पड़ा मिला है। महिला के माथे व चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। क्षेत्रवासियों ने महिला की हत्या के बाद उसका शव सड़क पर फेके जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। महिला के शव का पहचान कराए जाने की बात कही जा रही है। बुधवार सुबह कुछ राहगीरों ने महुआ चौबेपुर गांव के बीच स्थ...