बरेली, नवम्बर 10 -- मीरगंज। गश्त के दौरान एसओे प्रयागराज सिंह व उप निरीखक राजवीर सिंह ने सल्था मार्ग पर नहर किनारे छापा मारा। नहर किनारे धधक रही भट्ठी पर कच्ची शराब बनाते हुए पुलिस ने जगदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 20 लीटर तैयार शराब, शराब बनाने के उपकरण व लहन बरामद किया। पुलिस ने बरामद लहन मौके पर नष्ट कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ ने बताया आरोपी घर का खर्चा चलाने को अवैध रूप से शराब बनाकर बेचता है। चार शराब तस्करों को जेल भेजा शाही। रविवार शाम पुलिस ने संग्रामपुर में छापा मारकर शराब बनाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास करीब 80 लीटर कच्ची शराब व करीब बारह सौ लीटर लहन बरामद हुआ। पुलिस ने लहन को मौके पर नष्ट कर दिया। एसओ धर्मेंद्र कुमार बिश्नोई की पूछताछ में उन्होंने अपने नाम गुरप्रीत, गुर...