मधेपुरा, जुलाई 6 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र। प्रखंड के परमानपुर जागीर गांव के सामने जाकराही बहियार में शनिवार की अहले सुबह नहर का बांध टूटने से सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल डूब गयी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने विभाग को दी है।ग्रामीणों के मुताबिक नहर का बांध टूटने से पानी की धारा बहने लगी है। जानकारी मिलने पर किसानों ने क्षतिग्रस्त नहर से निकल रहे पानी का बहाव बांधने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। धीरे-धीरे करीब पांच से सात फीट तक बांध टूट जाने से पानी सीधे खेतों में जा रहा है। शाम तक आसपास सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गया। किसान सुमन यादव, दीपक प्रकाश रंजन, मनोज यादव, दीपनारायण यादव, भूपेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, बीरेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, बिजेंद्र यादव, चंदन कुमार, श्याम कुमार आदि दर्जनों किसानों का कहना है नहर के किनारे पानी रिसाव के कारण...