गाज़ियाबाद, अगस्त 8 -- ट्रांस हिंडन। गंग नहर में जलस्तर घटने से ट्रांस हिंडन क्षेत्र में गंगाजल आपूर्ति ठप हो गई है। जलस्तर में आई कमी के चलते सिद्धार्थ विहार स्थित गंगाजल के एक प्लांट को बंद करना पड़ा। इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली और आसपास की कॉलोनियों में शुक्रवार को भी लोगों को गंगाजल नहीं मिला। शनिवार को भी गंगाजल की आपूर्ति नहीं होगी। जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के बाद हरिद्वार में नहर की सिल्ट सफाई के लिए पानी को रोक-रोककर छोड़ा जा रहा है। इससे नहर का जलस्तर लगातार घट रहा है। इससे प्रताप विहार स्थित 120 एमएलडी क्षमता वाला गंगाजल प्लांट पूरी क्षमता से संचालित नहीं हो पा रहा है। जलस्तर में कमी के चलते प्लांट को गुरुवार तड़के पौने तीन बजे बंद कर दिया गया। जल निगम के अधिकारियों का कहना है कि जब तक नहर का जलस्तर सामान्य नहीं होता, प्लां...