हल्द्वानी, जनवरी 31 -- हल्द्वानी। सिंचाई नहर कवरिंग कार्य के चलते शुक्रवार को दमुवाढूंगा फीडर से बिजली सप्लाई पांच घंटे बंद रही। इस दौरान सिंचाई नहर की जद में आ रहे 8 विद्युत खंभों को स्थानांतरित किया गया। ग्रामीण वितरण खंड के ईई बेगराज सिंह ने बताया कि सुबह 11 बजे से दिन में तीन बजे तक सप्लाई को बंद रखा गया था। कार्य पूरा होने के बाद सप्लाई शुरू कर दी गईं। वहीं बकायेदारों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर ईई ने बताया कि शुक्रवार को निगम ने 35 कनेक्शन काटने के साथ 49 लाख रुपये वसूले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...