सीतापुर, जुलाई 18 -- महोली, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के रोहिला गांव के निकट नहर पटरी कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। वही गांव के कंपोजिट विद्यालय में जल भराव हो जाने से गुरूवार को शिक्षण कार्य प्रभावित रहा। आरोप है कि नहर पटरी को किसी के द्वारा काटा गया है। जलभराव के बाद ग्रामीणों ने स्वयं ही फावड़ा उठाकर पानी को रोकने का प्रयास किया। रोहिला गांव के कई घरों में जलभराव होने से मवेशियों के लिए रखा गया भूसा भी नष्ट हो गया। सुबह ग्रामीणों ने गांव में पानी भरने की सूचना ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान ने नहर विभाग व कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। मौके पर पहुंचे नहर विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद दोपहर तीन बजे नहर का पानी रोकने में कामयाब हुए। इस दौरान गांव के ही प्रदीप की छह बीघा. पंकज की चार बीघा, गोबरे की दो बीघ...