लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- लखीमपुर। महमदपुर महेवा गांव के पास नहर कटने से आसपास के तीन गांवों की 150 एकड़ जमीन जलमग्न हो गई। तीनों गांव के करीब 100 किसानों की फसलें प्रभावित हैं। तमाम किसानों ने नहर विभाग के अधिकारियों के साथ एसडीएम से भी शिकायत की है। महमदपुर गांव के संगमलाल, रामगोपाल, रामसागर, कामनाथ, बाबू कश्यप, नरेंद्र कुमार, बचान लाल, राम नरायण, जसकरन, लल्लाराम, विशुन कुमार, विमलेश आदि ने बताया कि उनके गांव के पास से नहर निकली है। नहर में ज्यादा पानी छोड़ देने से उनकी फसलों में पानी भर गया है। गांव के तालाब में भी पानी भर रहा है, जो गांव के घरों में घुसने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...