सीतापुर, जून 30 -- पैंतेपुर, संवादादाता। तहसील महमूदाबाद में शारदा सहायक नहर के कटने की आशंका से ग्रामीण डरे हुए हैं। नहर के तेज बहाव के कारण कई गांवों में पानी घुसने और फसलें तबाह होने का खतरा है। ग्रामीणों को आशंका है कि नहर कटने से बड़े पैमाने पर जनहानि और धनहानि हो सकती है। नहर कटने की आशंका के चलते ग्रामीण नहर की पटरी पर ही आ गए। तहसील प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप शाह पहुंचे और उन्होंने नहर विभाग को सूचना दी। देर रात ही मौके पर नहर विभाग के जूनियर इंजीनियर वीरेंद्र विक्रम सिंह और शशांक वर्मा ने पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। जेसीबी मंगा कर हालात पर काबू पाने के लिए नहर की टूटी करार को बांधा और मिट्टी पटाकर ग्रामीणों की शंका का समाधान करने का प्रयास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...