फतेहपुर, मई 20 -- फतेहपुर। किसान धान की पौध तैयार करने के लिए पानी का इंतजार करते हुए नहर की ओर निहार रहा है। धान की नर्सरी तैयार करने के लिए किसानों को पानी की सख्त आवश्कयता है। नहरों में पानी न होने के कारण अन्नदाता खासे मायूस हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि अगैती खेती के लिए समय पर नर्सरी नहीं डाली गई तो समय पर रोपाई भी नहीं हो सकेगी। किसानों की समस्या को लेकर सम्बंधित विभाग भी कतई गम्भीर नहीं दिख रहा है। दोआबा के किसान फसलों की सिंचाई सहित पलेवा आदि करने के साथ ही पौध तैयार करने के लिए नहरों पर आश्रित हैं। लेकिन नहर से किसानों को पर्याप्त पानी न मिलने के कारण किसान दूसरे माध्यमों से धान की पौध तैयार करने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में किसानों को पानी न मिलने के कारण खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पुल व पुलिया में कराए ज...