गौरीगंज, मई 11 -- अमेठी। भीषण गर्मी के इस मौसम में नहरों में पानी न आने से जिले के सैकड़ों गांवों में जायद की नकदी फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। खेत सूखे पड़े हैं और किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। गर्मी के मौसम में किसान खीरा, ककड़ी, टमाटर, मूली, गाजर, धनिया, मिर्च, भिंडी, ढैचा, सनई और गन्ना जैसी नकदी फसलें उगाकर अच्छा मुनाफा कमाते थे। लेकिन भैरवपुर, रामनगर, अम्मीरपुर, पुन्नपुर, सहजीपुर, हथकिला समेत दर्जनों रजबहा और माइनरों में महीनों से पानी नहीं आया है। जिससे इन क्षेत्रों में सब्जी की खेती करने वाले किसान परेशान हैं। नहरों के किनारे खेती करने वाले 80% किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। सम्पन्न किसान महंगे दामों पर निजी साधनों से सिंचाई कर रहे हैं मगर छोटे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। नहरों के भरोसे रहने वाल...