जहानाबाद, जून 22 -- नीचले इलाके में पानी पहुंचाने में जुटे विभाग के कर्मी नेतौल ब्रांच में चल रहा पुल का निर्माण का काम जहानाबाद के नहरों में 251 क्यूसेक छोड़ गया पानी घोसी, निज़ संवाददाता। फल्गु नदी में पानी आने के बाद इलाके के नहरों में पानी छोड़ा गया है। हालांकि नेतौल ब्रांच में निर्माण कार्य के चलते कम पानी छोड़े जाने के कारण पानी की रफ्तार काफी कम है। इस सिलसिले में उदेरा स्थान बराज के कार्यपालक अभियंता बबन कुमार का बताना है कि नदी में पानी आने के बाद जहानाबाद के इलाकों में शनिवार को 251 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। विभिन्न नहरों के माध्यम से सिंचाई को लेकर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बराज के प स्ट्रिम में कुल 10476 क्यूसेक पानी, जबकि डाउन स्ट्रीम में 9996 क्यूसेक पानी जमा है। उन्होंने बताया क...