बस्ती, दिसम्बर 17 -- बस्ती। जिले के सरयू नहर खंड-चार के अधीन नहरों में पानी बुधवार शाम तक पहुंचने की संभावना है। सरयू नहर खंड 4 के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन ने बताया कि बहराइच जनपद से सरयू मैन कैनाल से मंगलवार की सुबह नहर में पानी छोड़ दिया गया है, जो कि बस्ती जनपद व बहराइच कैनाल की दूरी लगभग 108 किमी है। यह पानी जनपद में बुधवार की शाम तक पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि नहर के पानी से हजारों किसान मुफ्त में सिंचाई कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...