सुल्तानपुर, फरवरी 19 -- धनपतगंज, संवाददाता बिकास खण्ड से होकर निकली शारदा सहायक नहरों की माइनरों की पटरियां अतिक्रमण के चलते ग्रामीणों के आवागमन को लेकर रास्तो को प्रभावित कर रही हैं। अतिक्रमण के चलते गांव को जाने वाले रास्ते ग्रामीणों की समस्या का सबब बनते जा रहे हैं। एक तरफ सरकार अपनी भूमि को सुरक्षित करने के लिये राजस्व महकमे को पूरी तरह सक्रिय करने में जुटी है तो वहीं ग्रामीण सरकारी जमीनों को अतिक्रमित करने से बाज नही आ रहे है। शारदा सहायक नहरों की माइनरों की पटरियों को ही लें । आस पास के चकदार अपने चक की आड़ में पटरियों को काटकर अपने खेतों में मिलाकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, जिसके चलते इन्ही पटरियों से गांवों को जाने वाले रास्ते भी प्रभावित हो रहे है। ग्रामीणों की माने तो राजस्व अथवा सिंचाई महकमा अपनी जमीनों की सुरक्षा को...