बुलंदशहर, मई 1 -- नरौरा। नरौरा में सिंचाई विभाग की नहरीय भूमि पर विकास और राजू पुत्रगण देवीदयाल, निवासीगण प्रेमपुरी नरौरा ने मध्यरात्रि में तीन बैंड हार्डवेयर दुकान पर लेंटर डाल दिया है। सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर नरेंद्र पाल ने सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 के तहत कार्रवाई के लिए मामला दर्ज कराया है। घर में घुसकर मारपीट पर मामला दर्ज नरौरा। थाना क्षेत्र के ग्राम निवाड़ी बांगर में घर में घुसकर पड़ोसियों ने महिला के साथ मारपीट की। आरोप है कि हरप्यारी पत्नी रोशनलाल घर में झाड़ू पोछा कर रही थी इसी दौरान पड़ोसी मनोज पुत्र चंद्रपाल घर में घुस आया और इधर उधर देखने लगा। विरोध पर मनोज का पिता भी आ गया। दिनों ने हरप्यारी की लाठी डंडों से मारपीट की। शोर सुन लोग पहुंचे और बचाया। आरोप है कि नरौरा पुलिस ने शिकायत पर न तो चिकित्सीय...