बिजनौर, नवम्बर 12 -- रेलवे फाटक नहटौर पर मरम्मत कार्यों के चलते मार्ग पर आवागमन बंद रहेगा। रेलवे ने आगामी 15 नवंबर तक फाटक बंद रखने का निर्णय लिया है। मंगलवार से मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है, जो लगातार अगले कई दिनों तक जारी रहेगा। रेलवे विभाग ने गेट पर लगाए नोटिस के माध्यम से बताया कि फाटक की स्लीपर और ट्रैक मरम्मत के कारण क्रॉसिंग पूरी तरह से बंद रखी जाएगी। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि मरम्मत कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।फिलहाल राहगीरों और वाहनों को ओवरब्रिज अथवा जैतरा रेलवे फाटक के रास्ते से गुजरना होगा। स्थानीय लोगों ने इस अस्थायी बंदी से परेशानी जताई है, खासकर उन लोगों को जो प्रतिदिन इसी मार्ग से शहर या बाज़ार की ओर आते-जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...