बिजनौर, नवम्बर 22 -- पूरी भव्यता के साथ नहटौर में भारत एकता पदयात्रा निकाली गई। शुभारंभ विधायक ओम कुमार एवं फुलसंदा निवासी मानपाल सिंह सरपंच साहब ने हरी झंडी दिखा कर किया। पदयात्रा के मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री कुंवर बृजेश सिंह रहे। गुरुवार को फुलसंदा स्थित आश्रम के पास भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित हुए। जहां पर विधायक ओम कुमार ने पदयात्रा के शुभारंभ पर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। पदयात्रा में भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। फुलसंदा से प्रारंभ हुई पदयात्रा सीकरी बुजुर्ग दरबारपुर, फतेहपुर, महमूदपुर भिक्का होते हुए नहटौर डिग्री कॉलेज, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पहुंची। जहां पर भाजपा नेत्री लीना सिंघल एवं आशीष सिंघल के नेतृत्व में पदयात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। पदयात्रा में मुख्य अ...