बिजनौर, सितम्बर 6 -- मंडल स्तरीय माध्यमिक विद्यालय प्रतियोगिता में नहटौर क्षेत्र से दो खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त करके उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयन प्राप्त किया। एमडीएस इंटर कॉलेज नजीबाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में एसएनएसएम इंटर कॉलेज से जाह्नवी सैनी ने अंडर 52 किलोग्राम में गोल्ड मेडल, तथा बलराम कुवर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से इशू शर्मा ने अडर 55 किलोग्राम में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। ताइक्वांडो कोच चमन सैनी ने बताया कि उक्त दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंदी जिला मुरादाबाद, तथा जिला संभल के खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया और मिर्जापुर में होने वाली दिनांक 14 सितंबर से 17 सितंबर 2025 तक उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयन प्राप्त किया।

हिंदी ह...