रायबरेली, जनवरी 26 -- परशदेपुर,संवाददाता। नसीराबाद थाना क्षेत्र में हुई लाखों रुपए की चोरी की घटना को पुलिस ने संदिग्ध बताते हुए बिना जांच किए हुए चोरों को क्लीन चिट दे दी। यह कोई मामला नया नहीं है। इससे पहले भी थाने की पुलिस लूट की दो घटनाओं में क्लीन चिट दे चुकी है। जबकि उक्त घटनाओं में तत्कालीन थाना प्रभारी को उक्त प्रकरणों में थाने से लापरवाही पर हटा दिया गया था। इस प्रकरण के बाद नसीराबाद थाने की पुलिस की क्लीन चिट देने की पुराने प्रथा एक बार फिर से सामने आई है। थाना क्षेत्र के गांधी नगर- छतोह मार्ग में रमसापुर गांव के पास शनिवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवर, कपड़े व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित सधारी पुत्र सोभनाथ कोरी अपने परिवार के साथ गांधी नगर-छतोह मार्ग पर रमसापुर गांव के समीप मकान बनाकर रहते हैं...