गाजीपुर, मई 20 -- देवकली। देवकली ब्लाक मुख्यालय के समीप नसीरपुर माऊपारा ग्राम में शिव पार्वती महायज्ञ 28 मई से पांच जून के बीच आयोजित है। यह जानकारी महायज्ञ के आयोजक श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर दीनदयाल दास महाराज ने दी है। इस दौरान बताया महायज्ञ कि जलयात्रा 28 मई, पंचाग पूजन, अग्नि मंथन व मण्डप प्रवेश 29 मई और पूर्णाहूति पांच जून को विशाल भण्डारा के साथ होगा। जिसमे सभी लोगों की भारी संख्या मे भागीदारी आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...