प्रयागराज, जुलाई 18 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। सोरांव तहसील के नसीरपुर गांव के मुख्य रास्ते पर भरे पानी और कीचड़ से शुक्रवार को गांव वालों को राहत मिल गई। जिम्मेदार मजदूरों और सफाई कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। जमा पानी को निकालकर कीचड़ की सफाई कराई। रास्ते से गंदा पानी और कीचड़ हट जाने गांव वालों ने राहत की सांस ली। नसीरपुर गांव के मुख्य रास्ते पर काफी दिनों से जलभराव और कीचड़ होने की वजह से से गांव वालों का निकलना मुश्किल हो गया था। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की मगर कुछ नहीं हुआ। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 17 जुलाई के अंक में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद शुक्रवार को ग्राम विकास अधिकारी सुनीता सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार ने मजदूरों और सफाई कर्मचारियों के साथ पहुंचकर रास्ते से भरा पान...