बदायूं, सितम्बर 10 -- नसरुल्लापुर गांव से चार भैंस व पड़रा चोरी उझानी। इलाके के गांव नसरुल्लापुर से दो लोगों की चार भैंस और एक पडरा चोर चोरी कर पिकअप में लादकर फरार हो गए। सोमवार की रात उझानी कोतवाली के गांव नसरुल्लापुर में बजेश यादव पुत्र प्रेमपाल अपनी पशुशाला के पास थे, जब उन्होंने देखा कि खूंटे से बंधी उनकी दो भैंस व एक पड्डा गायब थे। इसके अलावा, गांव के ही जमुना प्रसाद के साथ पुत्र बाबूराम की भी दो भैंस चोरी हो गईं। रात भर पीड़ित गांव के लोगों के साथ मिलकर चोरी हुई भैंस की तलाश करते रहे। जानकारी मिली कि भैंस को चोर एक पिकअप में लादकर ले गए हैं। पुलिस ने चोरों की सुरागरसी शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...