मिर्जापुर, फरवरी 20 -- अहारौरा। क्षेत्र में शेखवा गांव की गीता देवी ने नसबंदी के तीन साल बाद भी एक बच्ची को जन्म दिया। उनके पति राजकुमार ने आरोप लगाया कि अहरौरा के स्वास्थ्य केंद्र में हुई नसबंदी असफल रही। बच्ची के जन्म से परिवार में हैरानी फैल गई। पति ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पति ने सीएमओ से मामले की जांच कराके कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...