आजमगढ़, मार्च 7 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। होली का त्योहार नजदीक आते देख मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। उन पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को टीम ने बूढ़नपुर और सगड़ी तहसील क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 18 नमूने लिए। इसके साथ ही 70 किलो मिलावटी खोवा नष्ट कराया। बूढ़नपुर उपजिलाधिकारी के साथ टीम ने बूढ़नपुर बाजार से मैदा और मिठाई की दुकानों से नमूना संग्रहित किया। टीम की कार्रवाई से बाजार में अफरातफरी मच गई। आसपास के दुकानदार शटर गिराकर भाग निकले। इसके बाद टीम अतरैठ बाजार पहुंची। वहां किराना की दुकान से खाद्य तेज और गुलाब जामुन मिक्स का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। कार्रवाई की जानकारी होने पर बाजार में दुकानदार शटर गिराकर भाग निकले। बूढ़नपुर बाजार में अतरैठ रोड पर स्थित एक बेकरी के थोक...