श्रीनगर, मार्च 11 -- राजकीय नंदन नगर पालिका जूनियर हाईस्कूल में नशा उन्मूलन कार्यशाला के तहत गढ़वाल मंडलीय नशा उन्मूलन नोडल अधिकारी अखिलेश चंद्र चमोला ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से बताते हुए सकारात्मक जीवन जीने की प्रेरणा दी। चमोला ने कहा कि हमारा दिमाग सबसे बड़ी संपत्ति है, इसे नशे से बचाना जरूरी है। होली के पर्व पर बच्चों को खुशहाल और नशा मुक्त जीवन का संदेश देते हुए, उन्होंने 10 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका किरण नैथानी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में जागरूकता बढ़ाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...