रुडकी, नवम्बर 18 -- थाना प्रांगण में मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत अधिकारी पुलिस कर्मियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। साथ ही आरएनआई इंटर कॉलेज के छात्रों को भी पुलिस ने नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई। मंगलवार को पुलिस ने थाना प्रांगण में नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ ली। साथ ही वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश सैनी ने आरएनआई इंटर कॉलेज में पहुंचकर बच्चों को नशे से दूर रहने की अपील की। कहा कि नशा एक जहर है, जो जीवन को मारता है, सपनों को तोड़ता है और भविष्य को ध्वस्त करता है। नशे की लाद में, हम खुद को खो देते हैं। अपने परिवार, दोस्तों और समाज से दूर हो जाते हैं। उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...