फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- नूंह। नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम लघु सचिवालय के कॉन्फ़्रेंस हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच वर्ष पूर्व प्रारंभ किए गए इस अभियान ने अब तक लाखों लोगों के जीवन को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी कमजोर करता है। जिला नूंह में संचालित नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से अनेक लोगों का उपचार और पुनर्वास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान की शुरुआत में राज्य के 10 प्रमुख जिलों रोहतक, सिरसा, सोनीपत, हिसार, अंबाला, फतेहाबाद, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत और नूंह को शामिल किया गया था।उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर र...