पिथौरागढ़, मई 4 -- पिथौरागढ़। सीमांत में लोगों का नशे से दूर रखने के लिए पुलिस का जागरूकता अभियान जारी है। रविवार को झूलाघाट क्षेत्र में थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। कहा कि नशे से दूरी, जीवन में सफलता की कुंजी है। पुलिस कर्मियों ने युवाओं को भर्ती में सफल होने के टिप्स भी बताए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...