गोपालगंज, अप्रैल 14 -- थावे। थावे पुलिस ने रविवार की देर शाम शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो युवकों को थावे गोलंबर चौक से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में एक थावे थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी अमित कुमार है, जबकि दूसरा युवक उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन सदासी राय के टोला निवासी दिलीप महतो है। गिरफ्तारी के बाद दोनों युवकों की चिकित्सीय जांच कराई गई, जिसके बाद सोमवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...