दरभंगा, जुलाई 13 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाने की पुलिस ने बनौली गांव में छापेमारी कर नशे में हंगामा कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गश्ती में निकली पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बनौली में चार लोग नशे की हालत में हंगामा कर रहे हैं। पुलिस बनौली पहुंच गई। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। मब्बी थाने पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच के दौरान नशे में पुष्टि होते ही पुलिस ने राजाराम महतो, हरिश्चंद्र बैठा, राजकुमार पासवान आदि को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। शराब के साथ तस्कर धराया मनीगाछी। नेहरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के नेहरा गांव निवासी बिनोद मंडल को आठ लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष राज किशोर राय के अनुसार गत 11 जुलाई की देर शाम गश्ती में शामिल एए...