जहानाबाद, जनवरी 1 -- काको, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भेलावर थाना पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान भेलावर गांव निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि नियमित गश्ती के दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करते हुए देखा। संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया। मौके पर कराई गई जांच में शराब सेवन की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसके विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...